भारत ने बनाया रिकार्ड – 1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

THE NEWS FRAME

New Delhi : शनिवार 28 अगस्त, 2021

भारत ने वैक्सिनेशन में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसकी जानकारी भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है। यह उपलब्धि दिनांक 27 अगस्त 2021 को प्राप्त हुई। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा –

“Record vaccination numbers today!

Crossing 1 crore is a momentous feat. Kudos to those getting vaccinated and those making the vaccination drive a success.”

भारतीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए ट्विटर पर हेडलाइन देते हैं – 

 “1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन!”

उसके उपरांत भारत की प्रसंशा में लिखते हैं –

‘ये आँकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है।’

‘एक दूरदर्शी व कर्मठ नेतृत्व से कैसे एक देश कोरोना से सफल लड़ाई लड़ते हुए पूरे विश्व में उदाहरण स्थापित कर सकता है…ये @narendramodi जी के नेतृत्व वाले नए भारत ने दुनिया को दिखाया है।’

भारतीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी इस उपलब्धि पर लोगों को बधाई देते हुए अपने मन की बात ट्विटर पर साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा –

“भारत में एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन की खुराक देकर एक करिश्माई काम किया गया है। यदि इच्छाशक्ति प्रबल हो तो कोई लक्ष्य असम्भव नहीं है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। इस टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई।”

Record vaccination numbers today!

Crossing 1 crore is a momentous feat. Kudos to those getting vaccinated and those making the vaccination drive a success.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2021

1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन!

ये आँकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है।

एक दूरदर्शी व कर्मठ नेतृत्व से कैसे एक देश कोरोना से सफल लड़ाई लड़ते हुए पूरे विश्व में उदाहरण स्थापित कर सकता है…ये @narendramodi जी के नेतृत्व वाले नए भारत ने दुनिया को दिखाया है।

— Amit Shah (@AmitShah) August 27, 2021

भारत में एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन की खुराक देकर एक करिश्माई काम किया गया है। यदि इच्छाशक्ति प्रबल हो तो कोई लक्ष्य असम्भव नहीं है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। इस टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई।

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2021

Leave a Comment