JAMSHEDPUR : शुक्रवार 13 जनवरी, 2023
देश के विख्यात अन्य धर्माचार्यों की प्रतिमाओं को यहां स्थापित कर इस स्थल को झारखंड के हेरिटेज फ्रंट के रूप में विकसित करने का सतत प्रयास। प्राकृतिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और विकास होगा : सरयू राय
12 जनवरी को स्वामी वीवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टेलको स्थित भुवनेश्वरी मंदिर की तलहटी पर पुज्य स्वामी विवेकानंद जी की प्रशंचित ध्यान मुद्रा में विराजमान आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. भुवनेश्वरी मंदिर एवं श्री श्री कृष्ण मंदिर से दिव्य दिपक प्रज्वलित कर पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुरे विधि-विधान से प्रतिमा का अनावरण किया. विधायक सहित मौजूद सभी अतिथियों ने नव-स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. गणेश वंदना की स्तुति के साथ स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथि शेखर डे, भुवनेश्वरी मंदिर के मठाधीश आर गोविंद राजन, श्री श्री कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सुकुमारन जी, मैनेजमेंट गुरू चंद्रेश्वर खां, वरिष्ठ साहित्यकार अरविन्द विद्रोही, टाटा मोटर्स युनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह प्रतिमा के शिल्पकार दीपांकर कर्मकार सहित अन्य शिल्पकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा की
एक वर्ष पूर्व प्रतिमा स्थापन के लिए शिलान्यास किया गया था. ठीक एक साल बाद अनावरण हुआ है. प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर विधायक फंड से राशि विमुक्त करने के लिए कहा. किंतु व्यवधान हुआ विधायक फंड की स्वीकृती प्रशासन से नहीं मिली. 20 दिन पहले लगा की यहाँ की दैवी शक्ति नहीं चाहती की इस प्रतिमा अधिष्ठापन के पुनीत कार्य प्रशासन का कोई पैसा लगे, अत्यंत कम समय में स्वामी जी की प्रतिमा तैयार हो गई और प्रशासन का पैसा बिना लगे आपसी सहयोग से प्रतिमा स्थापन कार्य संभव हुआ.
श्री राय ने कहा की स्वामी जी आध्यात्मिक शक्ति, युवाओं के मार्गदर्शक, कर्म के प्रतिक हैं. उनकी प्रतिमा के आगे जो शिला के प्राकृतिक स्वरूप, जो प्रस्तर खंड है उसे वैसे ही रखकर प्रतिमा का अधिष्ठापन किया गया. स्वामी जी के नाम पर विवेकानंद कन्याकुमारी रोक मेमोरियल है. स्वामी जी सन 1892 में कन्याकुमारी पहुंचे उनकी इच्छा हुई की वहाँ समुद्र के बीच स्थित शिलाखंड में जाकर तपसया आरंभ करू. वे तैरकर शिलाखंड पहुँचे और तपस्या किया. आज दुनियाभर के लोग रॉक मेमोरियल में स्टीमर से जाते है वहाँ स्वामी जी तैरकर गए थे और साधना की थी. ठीक वैसी ही छोटा रॉक मेमोरियल के रूप में भुवनेश्वरी मंदिर की इस तलहटी पर प्रस्तर खंड पर स्वामी जी की प्रतिमा स्थापित है. प्राकृतिक स्वरूप बरकरार रखते हुए इस स्थान को और विकसित करेंगे.
बिरसानगर एक तरफ और टेलको एक तरफ है. इस स्थान को और अधिक सुन्दर बनाने का प्रयास करेंगे. जमशेदपुर को लघु भारत कहा जाता है. सभी धर्म के लोग यहाँ मिलजुल कर रहते हैं. इसलिए बाकी जो यहाँ शेष स्थान है वहाँ देश के विख्यात अन्य धर्माचार्यों की भी किसी ना किसी रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे और इस स्थल को झारखंड के हैरिटेज फ्रंट के रूप में विकसित करेंगे. स्वामी जी ने कहा थी उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्ती ना हो जाए. वे 39 वर्ष ही जिंदा रहे सके और 39 वर्ष की अल्प आयु में ही दुनियाभर में एतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया. राष्ट्रीय युवा दिवस को युवा लक्ष्य अख्तियार करे जिसके लिए स्वामी जी ने प्रेरणा दी थी. हम इनको स्मरण करें. युवाओं को सही दिशा दिखाए. जमशेदपुर शहर को विभिन्न रंगो वाली फुलवारी के रूप में विकसित करें.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, वंदना नामता, जिला मंत्री विकास गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, आकाश शाह, राजीव चौहान, रमेश कुंवर, मिष्टु सोना, अमर चंद्र झा, भागवत मुखर्जी, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव,कैलाश झा, कन्हैया ओझा, दुर्गा राव, चार्ली लैजरस, प्रेम सक्सेना, मनोरंजन सिंहा, काकुली मुखर्जी, नवीन कुमार, कमल किशोर, असीम पाठक, काशीनाथ प्रधान, रचित जयसवाल, अमरेश कुमार, प्रसनजीत सिंह, विजय सिंह, समारू साहू, गणेश चंद्रा, नवीन कुमार, नंदिता गगराई, आरती मुखी, पुतुल सिंह, रंजिता राय, पिंकी विश्वास, गोल्डेन पांडेय, बोलाए कुमार दास,सुभाष सिंह राय, संजय घोष, सहित अन्य उपस्थित थे. समारोह को श्री शेखर डे, श्री चंद्रेश्वर खां, श्री आर गोविंद राजन, श्री सुकुमारन जी ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन सुबोध श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन इंद्रजीत सिंह ने किया.