बहुत ही दुख के साथ यह खबर आई है। आज तक न्यूज चैनल में बेहतरीन एंकर रहे रोहित सरदाना अब हमारे बीच नहीं रहे, जिंदगी और मौत की इस जंग में कोरोना जीत गया। कोरोना से ग्रसित हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली।
अचानक उनकी मौत से पूरी मीडिया जगत स्तब्ध है और शोक में डूब गई है। उनकी मौत की खबर पत्रकार सुधीर चौधरी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट में लिखा है – ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’
Rest in peace Rohit. 🙏💐 https://t.co/Imv8aBqD5L
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) April 30, 2021
पढ़ें खास खबर–
आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।
एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।
कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।
कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?