भारत के दुनिया में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश बनने पर बीजेपी ने दी प्रधानमंत्री को बधाई।

THE NEWS FRAME


New Delhi : दिनांक 28 जून, 2021 को भारत दुनिया में सर्वाधिक कोविड-19 टीकाकरण करने वाला देश बना गया है। भारत ने मात्र 163 दिनों में 32.36 करोड़ टीकाकरण कर अमेरिका से आगे निकल गया है। इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए एक ट्वीट भी किया जो की काफी ट्रेंड कर रहा है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान देश में चलाया जा रहा है और इस अभियान के लिए उन्होंने यह नारा भी दिया है- ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’।

हमें अपने आप पर वाकई में गर्व महसूस करना चाहिए कि भारत में यथाशीघ्र वैक्सीन का बनना और तेजी से आमलोगों तक पहुंच जाना यह निश्चय ही एक सफल सरकार का प्रयास है। 

दुनिया में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश बना भारत।

भारत ने 163 दिनों में 32.36 करोड़ टीकाकरण कर अमेरिका से आगे निकल गया है।

मोदी सरकार द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’।#IndiaFightsCorona#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/WwcZoXH9nd

— BJP (@BJP4India) June 28, 2021

पढ़ें खास खबर– 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि।

रक्षा मंत्रालय – DRDO ने नई पीढ़ी की अग्नि पी बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण।

सर्वोच्च न्यायालय की विशेष पहल, अब ऑनलाइन ई-समिति के द्वारा, दिव्यांग जनों के लिए बनाया अधिक सुलभ भारतीय न्यायिक प्रणाली।

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय शिक्षकों के लिए बनाया ऐप्प – एजुकेशन विजन व्हाइटपेपर।

 

Leave a Comment