भारत की महंगी कार दक्षिणी भारत के फ़िल्म एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने खरीदा नाम है – लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल

Lamborghini Urus Graphite Capsule लग्ज़री कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी यह कार खरीद कर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पहले भारतीय बन गए हैं।

लग्ज़री जीवन : बृहस्पतिवार 19 अगस्त, 2021

भारत में महंगी और लग्ज़री कार खरीदने वालों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर यह खबर दिखाया जा रहा है कि दक्षिणी भारत के फ़िल्म एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने भारत में सबसे पहले लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल 
(Lamborghini Urus Graphite Capsule) को खरीदा है। इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी साझा की गई है।

THE NEWS FRAME
आपको बता दें कि भारत में सोमवार को लंबर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल (Lamborghini Urus Graphite Capsule) लॉन्च हुई है। लग्ज़री कर हमेशा लिमिटेड ही बनाये जाते हैं इसलिए इसे भी लिमिटेड एडिशन के तौर पर ही बनाया गया है। वहीं कीमत की बात करें तो भारत में लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल की कीमत 3.16 करोड़ रुपये के लगभग है।

देश की पहली लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल को हैदराबाद में घर मिल गया है। डिलीवरी से पहले यह बैंगलोर में देखी गई, यह कार अभिनेता के गैरेज में जल्द ही पहुंच जाएगी।

Automobiliardent के इंस्टाग्राम पेज पर लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल की तस्वीरों को साझा किया गया है। इस पेज में यह भी बताया गया है कि गाड़ी जूनियर एनटीआर के गैराज में खड़ी होने वाली है। और डिलीवरी से पहले की ये तस्वीरें है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में कई एक्टर्स और बिजनेसमैन लग्जरी कारों के शौकीन है। जो लिमिटेड एडिशन की कारें ही खरीदतें हैं।  

Leave a Comment