भारत अगले तीन साल में बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: धर्मेंद्र प्रधान

जमशेदपुर, 9 दिसंबर 2024: एक्सएलआरआइ में आयोजित होमकमिंग 2024 का उद्घाटन और प्लैटिनम जुबली समारोह का समापन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ। एक्सएलआरआइ की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस साल भर चले समारोह का समापन शनिवार की शाम हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर सबेस्टियन जॉर्ज, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, और डीन प्रो. संजय पात्रो द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि एक्सएलआरआइ देश का सबसे पुराना बिजनेस स्कूल है जिसने न केवल मल्टीनेशनल कंपनियों को बल्कि देश को भी लीडरशिप प्रदान की है। उन्होंने इस संस्थान की स्थापना में टाटा स्टील की अहम भूमिका की सराहना की।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : एनआईटी जमशेदपुर में “रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन” पर उन्नत ईएसडीपी का सफल समापन

श्री प्रधान ने कहा कि वर्तमान में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में पांचवें स्थान पर है, लेकिन जिस गति से देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, अगले दो-तीन वर्षों में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उन्होंने औद्योगिक क्रांतियों के विभिन्न चरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर में भारत को नेतृत्वकर्ता और मालिक की भूमिका निभानी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के लोग उनके नेतृत्व पर भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान पर गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एक करोड़ लोगों का उदाहरण देते हुए देशवासियों को गिवबैक की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

THE NEWS FRAME

इन पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को मिला सम्मान:

  1. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
    • जैकब वर्गिस, चीफ इंटीग्रेटर, बायराजू फाउंडेशन
  2. एकेडमिक अवार्ड
    • प्रो. के. शिवारामाकृष्णन, प्रोफेसर अकाउंटिंग, राइस यूनिवर्सिटी
  3. अलायड फील्ड अवार्ड
    • संस्थापक सह सीईओ, केयरगिवर साथी फाउंडेशन
    • गौतम सेन, वाइस प्रेसिडेंट-एक्सर्टनल रिलेशंस, फीवा फेडरेशन
  4. इंटरप्रेन्योर अवार्ड
    • को-फाउंडर और डायरेक्टर, अविना होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
  5. यंग अचीवर्स अवार्ड
    • राहुल सांघवी, एमडी और पार्टनर, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
  6. प्रैक्टिसिंग मैनेजर अवार्ड
    • डॉ. आशीष चांद, प्रेसिडेंट एंड सीईओ, बेल्डन आइएनसी
    • अथर शाहाब
    • बिजो कुरियन, चेयरमैन, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया
    • बृजेश बाजपाई, कॉमर्शियल डायरेक्टर, वोडाकॉम ग्रुप

यह कार्यक्रम एक्सएलआरआइ की उपलब्धियों और इसकी शानदार विरासत का प्रतीक था, जो इसे भारत के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में एक विशिष्ट स्थान प्रदान करता है।

Leave a Comment