भारतीय CoWIN को मिलेगी ग्लोबल पहचान।

THE NEWS FRAME

New Delhi : 04 जुलाई, 2021 को अपने एक ट्वीट में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 5 जुलाई, 2021 को दोपहर 3 बजे CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे।

उम्मीद लगाई जा सकती है कि वे अपने इस संबोधन में भारतीय ऐप्प CoWIN की उपयोगिता पर प्रकाश डालेंगे। 

जैसा कि आप जानते हैं CoWIN के द्वारा वैक्सीनेशन की सारी जानकारी जैसे- वैक्सीनेशन सेंटर, स्लॉट बुकिंग, वैक्सीनशन सर्टिफिकेट आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। वहीं यह एक डिजिटल माध्यम है जिससे कि वैक्सीन की बर्बादी को भी बहुत हद तक रोका जा रहा है।

पीएमओ ने ट्वीट किया, “श्री @narendramodi कल 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे  #CoWINGlobalConclave को संबोधित करेंगे।”

Shri @narendramodi will address the #CoWINGlobalConclave tomorrow, 5th July at 3 PM. https://t.co/Y7qZj7njVl

— PMO India (@PMOIndia) July 4, 2021

पढ़ें खास खबर– 

भारत के 90% लोग नहीं जानते। निःशुल्क इंडिया के बेस्ट डॉक्टर से सलाह कैसे प्राप्त करें, वह भी अब घर बैठे : भारत सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा ‘ई – संजीवनी’

भारत के इन स्थलों पर मंडरा रहा है खतरा। क्या बदलेगा तेजी से मौसम?

कोरोना रिपोर्ट @24 Hours

दो योनि वाली लड़की, है बेहद खूबसूरत। अपने जैसी लड़कियों को दे रही है मार्गदर्शन।

Leave a Comment