भारतीय स्टेट बैंक ने सरकारी विद्यालय को दिए कम्प्यूटर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : जरूरत मंदों के सहयोग में भारतीय स्टेट बैंक हमेशा अग्रणी भूमिका अदा करती है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक टेल्को शाखा के चीफ मैनेजर श्री भारत भूषण एवं उनके सहयोगी क्षेत्रीय ब्यवसाय शाखा बिस्टुपुर के विशेष सहायक एवं पूर्व वायु सैनिक ललन साह ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला एवं हरेंदु शर्मा जी के मार्गदर्शन में राजकीय मध्य विद्यालय हुरलुंग के प्रधानाध्यापक श्री रामाकांत शुक्ला, राजकुमार (शिक्षक), विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य – सहदेव कर्मकार विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष -श्रीमती भवानी सिंह को सामूहिक रूप से कक्षा 8 के बच्चे एवं बच्चियों की उपस्थिति में दो कम्प्यूटर प्रदान किये। 

इस दान का प्रमुख उद्देश्य है कि साधन विहीन विद्यालय के बच्चे इस कम्प्यूटर का उपयोग कर अपना जीवन सुधार सकें।  प्रधानाचार्य रामाकांत शुक्ला जी ने बैंक कर्मियों एवं संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके द्वारा दिये गए कम्प्यूटर से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षित करने में कोई कसर हम सब नही छोड़ेंगे। बच्चे कम्प्यूटर की जानकारी हासील कर अपने जीवन को सवांरने एवं देश के विकास में सहयोगी साबित होंगे। 

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने स्टेट बैंक द्वारा लगातार समाज सेवा में किये गए कार्यों की सराहना करते हुवे कहा कि जरूरतमंदों को चिन्हित करने में हम सब हमेशा स्टेट बैंक का सहयोग करते रहेंगे एवं अन्य बैंकों से भी इस तरह का समाजहित में सेवा देने का आव्हान करेंगे। कार्यक्रम का धन्यबाद ज्ञापन शिक्षक राजकुमार जी ने किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें यह खास खबर – 

अन्तरिक्ष में हो रही है वर्चस्व की लड़ाई क्योंकि चाँद पर रहने चले हैं धरतीवासी।

Mi10s 5G : Xiaomi का सबसे धाकड़ फोन आज हुआ लॉन्च ।

विश्व का सबसे शक्तिशाली देश कहा जाने वाला अमेरिका भी डूबा हैं कर्ज में।

Leave a Comment