भारतीय रेलवे की लापरवाही ने ले ली एक युवा यात्री की जान, मौके पर ही हुई उसकी मौत।

THE NEWS FRAME

Accident : शनिवार 03 दिसम्बर, 2022

भारतीय रेलवे की गड़बड़ी ने ले ली एक नौजवान युवक की जान। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। यह हादसा दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में हुई है। इस ट्रेन की खिड़की वाली सीट पर बैठे एक युवा यात्री के गर्दन में रेलवे ट्रैक के काम में इस्तेमाल होने वाली लोहे की रॉड घुस गयी जिससे उसकी मौत हो गई है। बता दें की रॉड खिड़की को तोड़ते हुए ट्रेन में घुसी थी। यह रेलवे की लापरवाही का नतीजा है। 

आपको बता दें की उत्तरप्रदेश के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर यह हादसा हुआ। नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर मृत युवक यात्रा कर रहा था। मृतक का नाम हरिकेश दुबे है जो सुल्तानपुर का रहने वाला था। उसने कभी यह नहीं सोचा होगा की जिस ट्रेन से वह यात्रा कर रहा है वह वास्तव में उसकी अंतिम यात्रा है।  उसकी गर्दन में एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  रेलवे ट्रैक के काम में इस्तेमाल की जा रही लोहे की रॉड ने ट्रेन की खिड़की को तोड़ते हुए उसकी गर्दन में घुस गई। ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोक कर शव को GRP को सौंप दिया गया है। 

Leave a Comment