भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने मनाया बाल दिवस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से आज दिनांक: 14 नवंबर जो पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन जो कि बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह सारा कार्यक्रम जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी के देखरेख में किया गया सहयोगी के तौर पर वेद प्रकाश/ वीरेंद्र कुमार/ फिरोज/ वाई दुर्गा राव/ सतीश आदि मौजूद थे। 

आज के दिन बच्चों के बीच चिप्स/ बिस्किट/ फल/ चॉकलेट बांटा गया, साथी बच्चों के बीच आज के दौड़ में तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई लिखाई करना साथी उज्जवल भविष्य के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग करने का सुझाव दिया गया, सभी बच्चे पढ़ाई में अब्बल नहीं आते है, कुछ बच्चे खेलकूद, चित्रकला, सिंगिंग डांसिंग विभिन्न क्षेत्र में अपनी ज़िंदेगी बना सकते हैं, बच्चों के बीच तनाव को देखते हुए किसी भी तरह का गलत काम न करने का सुझाव दिया गया। साथ ही अभिभावकों से अपील किया जा रहा है कि बच्चों को के बीच समय दे और उनसे जुड़े रहे। छोटे बच्चों को वाहन चलने ना दे, क्योंकि आज के दौर में जितने भी सड़क दुर्घटना (रोड एक्सीडेंट) हो रहा है ज्यादातर स्कूली बच्चे एवं नौजवान सम्मिलित है, क्योंकि गलत दिशा एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटना का सामना करना पड़ता है, इसलिए अभिभावकों से अनुरोध है की बच्चों को गाड़ी चलाने ना दें और देता भी है तो कानूनी नियमों का पालन करते हुए बच्चों को दें।

Leave a Comment