भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन की पूरी टीम पहुंची टीएमएच हॉस्पिटल, जाना रीता मुखी का हाल।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 17 अक्टूबर, 2022

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल के साथ उनकी पूरी टीम आज रीता मुखी के केस पर संज्ञान लेने के लिए उनके स्कूल शारदामनी हाई स्कूल पहुंची। टीम उस क्लास रूम में भी गयी जहां यह घटना घटी थी। उन्होंने पाया की क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा मौजूद है। 

बता दें की यह घटना दिनांक: 14/10/22 को समय 4 से 4:15 मिनट के आसपास घटी थी। स्कूल कि छुट्टी 4:30 बजे के आसपास हो गई थी, जिसमें स्कूल का परीक्षाएं चल रही थी। दूसरे क्लास के बच्चे भी उस कक्षा में मौजूद थे, कुल मिलाकर 28 बच्ची क्लास रूम में मौजूद थी। जिसमें नौवीं बी से 14 बच्चे, कक्षा तीन और सात के अन्य बच्चे समय पहले निकल गई थी, क्लास रूम में नौवीं के बच्चे ही थे। 

THE NEWS FRAME

यह सारी जानकारी वहां पर मौजूद क्लर्क निरंजन बनर्जी से प्राप्त हुई और अध्यापिका चंद्र दास जोकि सेवानिवृत्ति होने के पश्चात अतिरिक्त सेवा दे रही थी। उन्होंने बताया की प्रशासन की ओर से इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अध्यापिका को जेल भेज दिया गया है और प्रधानाध्यापिका पर भी कार्रवाई कि जाने की उम्मीद है। ऐसा मानना है की उन्होंने घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की है।  

इस सम्बन्ध में श्री एस एन पाल ने बताया – शारदामनी हाई स्कूल से जानकारी लेने के पश्चात हम सभी टाटा मैन हॉस्पिटल पहुंचे, सुरक्षा के दृष्टिकोण से एवं मेडिकल बर्न्स यूनिट पर में प्रवेश निषेध होने के कारण डॉक्टर से ही वार्तालाप किया गया। उसके पश्चात छात्रा की माता श्रीमती सरस्वती देवी (पता: लाइन नंबर 14, होल्डिंग नंबर 545, छाया नगर की रहने वाली है) ने   उक्त घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की सरकार, शासन एवं प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है।  

श्री एस एन पाल ने आगे कहा – हमारे उपायुक्त महोदया के द्वारा समय-समय पर जा कर एवं उनके घर से माता के लिए खाना मुहैया करवाया जा रहा है और डॉक्टरों के द्वारा बेहतर से बेहतर इलाज का खर्च सरकार के द्वारा वहन करने का आदेश दिया गया है। वही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा बच्ची के माता से मिलकर उन्हें सद्भाभावना देते हुए बच्ची के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को आदेश जारी किए हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्य से भी डॉक्टर को लाने के लिए बोला गया है। इस सम्बन्ध में सिटी एसपी श्री विजय शंकर जी से भी टीएमएच में चर्चा हुई। 

श्री एस एन पाल के साथ उनकी पूरी टीम जिसमें मुख्यरूप से जिला की महिला प्रमुख श्रीमती गायत्री श्याम कमल, कोषाध्यक्ष वाई दुर्गा राव और  जिला संगठन सचिव वेद प्रकाश उपस्थित थे।   

THE NEWS FRAME

Leave a Comment