भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम झारखंड की ओर से संगठन के संस्थापक पूज्यनीय राजा चंद्रवंशी जी की जयंती के उपलक्ष में पूर्वी सिंहभूम टीम की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 08 जनवरी, 2023

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम झारखंड की ओर से संगठन के संस्थापक पूज्यनीय राजा चंद्रवंशी जी की जयंती के उपलक्ष में पूर्वी सिंहभूम टीम की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह जांच एवं दवा के साथ उपचार किया गया। सहयोगी के रुप में डॉक्टर एस के महतो जी एवं उनकी टीम के द्वारा सहयोग किया गया। यह कार्यक्रम संगठन के जिला अध्यक्ष श्री एस एन  पाल जी की देखरेख में संपन्न हुआ। बता दें कि यह कार्यक्रम समता नगर मानगो रोड नंबर 15 में किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन के सदस्यों ने योगदान दिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 73 यूनिट रक्त  किया गया। 

THE NEWS FRAME

यह आयोजन संस्था के संस्थापक राजा चंद्रवंशी जी की जयंती के अवसर पर किया गया। बता दें कि उनका जन्म दिनांक: 8/1/1948 एवं मृत्यु दिनांक: 10/5/2006 को हुआ था। यह संगठन वर्ष 1999 में स्थापित किया गया था। और यह भारत सरकार की ओर से 2003 में मान्यता मिली। यह संगठन 16 राज्य में मौजूद है, जिसमें 55000 सदस्य हैं। 

यह कार्यक्रम प्रदेश एवं जिला के सभी सदस्यों ने मिलकर पूरा किया है। जिसमें मुख्य रूप से श्री अनुनय श्याम कमल (प्रदेश अध्यक्ष) संगठन के विधिक सलाहकार श्री जनार्दन जी, श्रीमती गायत्री श्याम कमल, नरेश सिंह, राम खंडेलवाल, राहुल,वेद प्रकाश, बिरेंद्र कुमार, बबलू, शमीम, जगन्नाथ घटक, रमेश सिंह, धीरज कुमार झा, आनंद वर्मा, जय नंद किशोर,वाई दुर्गा राव, संतोष पोद्दार, हसन इमाम, एजाज करीमी, जुली शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment