“भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन” पूर्वी सिंहभूम ने अपील करते हुए अंकिता के हत्यारे को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 30 अगस्त, 2022 

“भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन” पूर्वी सिंहभूम की ओर से अंकिता के हत्याकांड में मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिया जाए, यह न्यायालय से अपील करता है, क्योंकि इस मामले में बड़े-बड़े राजनेता अपने राजनीतिक रोटिया सेकने में लगे हुए हैं। हम न्यायालय से एवं सरकार से अपील करते हैं कि गरीब के प्रति निष्पक्ष कानूनी जांच प्रक्रिया पूरी की जाए और दोषी को जल्द से जल्द सजा दिया जाए, ताकि समाज मैं रहने का उसका कोई हक नहीं है, ताकि उसे ऐसी सजा दी जाए कोई गलती करने से पहले 10 बार सोचे कि गलती करने पर क्या सजा मिलती है।  

हमारे संगठन निष्पक्ष जांच करने का शासन–प्रशासन से अपील करते हैं, इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे जल्द से जल्द समाधान किया जाए। मुख्य रूप से हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुनय श्याम कमल जी, जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी, वाई दुर्गा राव, आनंद वर्मा, नरेश सिंह, धीरज कुमार झा, जगन्नाथ घटक, उमेश नंदन, रमेश, संतोष पोद्दार, दीपक चौधरी, हरविंदर, रामा खंडेलवाल, राहुल, महिला प्रमुख गायत्री श्याम, जूली, धर्मेंद्र शुक्ला संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment