भारतीय प्रधानमंत्री का रोम में हुआ भव्य स्वागत। लेंगे 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग।

THE NEWS FRAME

Rome : शुक्रवार 29 अक्टूबर, 2021

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत के राजदूत ने किया।

THE NEWS FRAME

पार्क में स्थित बापू (भारतीय राष्टपिता महात्मा गांधी) की मूर्ति को नमन किया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोग आगे बढ़कर उनसे हाथ मिला रहे थे।

बता दें कि प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महत्वपूर्ण मंच G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में गए। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी मिलते हैं। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संबंधों में विविधता लाने पर व्यापक बातचीत की।  

बता दें कि मारियो ड्रैगी एक इटालियन अर्थशास्त्री, बैंकर, अकादमिक और सिविल सेवक हैं जो 13 फरवरी 2021 से इटली के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं।

Landed in Rome to take part in the @g20org Summit, an important forum to deliberate on key global issues. I also look forward to other programmes through this visit to Rome. pic.twitter.com/e4UuIIfl7f

— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2021

Prime Ministers @narendramodi and Mario Draghi meet in Rome. They two leaders held extensive talks on diversifying India-Italy ties. @Palazzo_Chigi pic.twitter.com/6tFj60VmxC

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2021

 सोर्स : ट्विटर

Leave a Comment