Connect with us

नेशनल

भारतीय नौसेना के मरणोपरांत अंतिम सलामी का सम्मान देख दुनियां हुई हैरान। मास्टर चीफ पेटिऑफिसर गोपाल शरण प्रसाद का शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन..

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 26 सितम्बर, 2022 

भारतीय नौसेना के मास्टर चीफ पेटिऑफिसर गोपाल शरण प्रसाद के मरणोपरांत अंतिम सलामी का सम्मान देख वहां उपस्थित हर कोई हुआ हैरान। आज से पहले यहाँ ऐसी सलामी देखी नहीं गयी। यह गरिमामयी सम्मान पाने के लिए हरेक नागरिक तरसता होगा लेकिन यह सम्मान तो केवल वीर सैनिकों के नाम ही है। 

भारतीय नौसेना में कार्यरत मास्टर चीफ पेटिऑफिसर गोपाल शरण प्रसाद का देहांत भारतीय नौसेना के अस्पताल कल्याणी विशाखापट्टनम में हृदय गति रुकने से हुआ था। आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर विजया गार्डन स्थित उनके आवास पर एंबुलेंस एवं सेना के सजे हुए वाहन में पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर कॉलोनी में घुसा परिवार एवं उनके सगे संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

घर में पैतृक रीति-रिवाज के बाद उनका पार्थिव शरीर सम्मान के लिए रखा गया जहां भारतीय नौसेना के गार्ड ने सलामी दी उसके उपरांत उनका पार्थिव शरीर भारतीय नौसेना एवं थल सेना के सैनिकों ने मिलकर वाहन में रखा। परिवार बच्चों के साथ इनकी सैनिक शोभायात्रा विजया गार्डन से भुईयाडीह स्वर्णरेखा घाट के लिए प्रस्थान की। 

बिरसा नगर थाना प्रभारी के सहयोग से पुलिस पीसीआर की गाड़ी शोभा यात्रा की अगुवाई की। जबकि पायलटिंग पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जांबाज़ साथियों ने किया। भुइयांडीह घाट में उन्हें सलामी शस्त्र एवं फायरिंग करके सैनिक सम्मान दिया गया। उनके पत्नी बेटे बेटी एवं परिवार के साथ पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

आज का कार्यक्रम में नेवल एन सी सी रांची के कमांडिंग ऑफिसर अपने नौसैनिकों के साथ उपस्थित हुए। जबकि विशाखापट्टनम से लेफ्टिनेंट कमांडर कुलदीप सिंह के साथ 4 नौसैनिक आए हुए हैं। स्टेशन हेडक़वार्टर एवं 100 फील्ड के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए बी मोगल के सहयोग से यह सैनिक सम्मान बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित हुआ। जिसे देखकर नगर वासियों ने बहुत प्रशंसा की। 

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला सचिव दिनेश सिंह, हरेंदु शर्मा, रमेश शर्मा, भोला प्रसाद सिंह, अविनाश, अनुज कुमार सिंह, सी के झा, तारकेश्वर नाथ, अजय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, सत्येंद्र तिवारी, अनुज कुमार सिंह, श्याम पद दास ने सहयोगी की भूमिका अदा की।

मास्टर चीफ पेटी अफसर गोपाल शरण जी की पत्नी डॉक्टर पूनम प्रसाद सैनिक स्कूल में शिक्षिका है। वीर सेनानी की पत्नी की बातें सुन आपका भी सीना चौड़ा हो जायेगा –

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *