भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा द्वारा SSP कार्यालय के समक्ष धरना – प्रदर्शन कल. जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों से सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन में शामिल होंगे भाजमो कार्यकर्ता.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के तत्वावधान में जिला एसएसपी कार्यालय के समक्ष कल दिनांक: 14/12/2023 को प्रात: 11:00 बजे से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया की यह धरना-प्रदर्शन शहर में खुलेआम संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप टाल और अवैध तेल कटिंग के कारोबार के खिलाफ जनआक्रोश है. 

धरना-प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विगत 10 दिनों में युवा मोर्चा द्वारा जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में लगातार बैठकों का आयोजन किया गया है. सभी क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबार की सुची बना ली गई. जो धरना-प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन के माध्यम से जिला के वरिय पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी. अमित शर्मा ने कहा की कल के धरना-प्रदर्शन में भाजमो केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही प्रदेश, जिला एवं जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों से सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे. 

Leave a Comment