भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की जयंती पर लक्ष्मीनगर दीनदयाल भवन स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की जयंती पर लक्ष्मीनगर दीनदयाल भवन स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किया. विधायक सरयू राय ने दीना बाबा के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही.

जमशेदपुर।  आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी से कई बार विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता दीनानाथ पांडेय की जयंती पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की ओर से लक्ष्मीनगर पंडित दीनदयाल भवन स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए और दीना बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा दीना बाबा जनता से जुड़े हुए विधायक माने जाते थे. लगातार टेम्पो, रिक्शा में भ्रमण कर जनता की समस्या सुनकर उनका समाधान करना उनकी विशेषता रही है. जीवनपर्यंत इसी सादगी से उन्होनें इस क्षेत्र की जनता के लिए कार्य किया और अपना राजनीतिक धर्म निभाया. आज उनकी जयंती के अवसर पर हम उनके विचार और आदर्श रहे है उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, असीम पाठक, नवीन कुमार, वरिष्ठ नागरिक संघ के रामानुज शर्मा, विनोद यादव, मुन्नी देवी, अनिल जी, ठाकुर मुकेश सिंह, करणदीप सिंह, सुमन कुमार, हरि जी, कुंदन कुमार, विपिन सिंह,  हरदयाल राय, आकाश कुमारसहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment