भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर आज 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगी.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखंड 

आज भालुबासा मुखी बस्ती में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में विधायक सरयू राय शामिल हुए. श्री राय ने सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता श्रमदान के लिए देने का किया आवाह्न.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने आज 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया. यह घोषणा भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने भालुबासा मुखी बस्ती में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान की. इस अभियान में विधायक सरयू राय शामिल हुए.

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों क्रमश: गोलमुरी टिनप्लेट चौक, भालुबासा मुखी बस्ती, बिरसानगर 1 बी, बिरसानगर जोन नम्बर 11, बारिडीह भोजपुर कॉलोनी, बर्मामाइंस मकदम छठ घाट लक्ष्मीनगर, मानगो चौक इत्यादी पर एक घंटे तक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया. 

THE NEWS FRAME

भालुबासा मुखी बस्ती में चलाए गए अभियान में क्षेत्र के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए और स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. श्री राय के साथ दर्जनों की संख्या मे कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने भी स्वच्छता प्रहरी बनकर इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की. श्री राय ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपिल की थी की वे आज 1 अक्टूबर के एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान चलाए. भाजमो ने तय किया है की आज से लेकर नवरात्री प्रारंभ होने तक लगातार 15 दिन सभी कार्यकर्ता अपने गली, मोहल्ले में इस अभियान को चलाएंगे. शक्ती की उपासना स्वच्छता के साथ हो इसके लिए यह अभियान रोजाना एक घंटा चलाया जायेगा. कार्यकर्ता अपने – अपने इलाके में भ्रमण कर गंदगी पाए जाने पर श्रमदान कर साफ-सफाई करेंगे तथा जहाँ कुड़े का अंबार लगा है वहाँ की सफाई के लिए जेएनएसी को सुचित करेंगे. 

THE NEWS FRAME

श्री राय ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आवाह्न किया है की साल भर 100 घंटा यानी एक सप्ताह में दो घंटे यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाए. श्री राय ने कहा की हमलोगों ने भी दो साल पूर्व में ही अपने साथी- सहयोगियों से अपील की थी वे सातों दिन, 24 घंटे की बदले एक सप्ताह में एक घंटा समय देकर अपने इलाके भी सम्पर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाए. प्रधानमंत्री ने देश की जनता से दो घंटे का समय मांगा है. हम इस अभियान को सप्ताह में दो घंटे चलाने का आवाह्न करते है. श्री राय ने आगे कहा की यदि सरकारी तंत्र जागरूक और तत्पर रहे तो जनता भी सफाई के प्रति जागरूक रहेगी और इस अभियान के साथ सीधे जुड़ जायेगी.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, ऐम चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, प्रकाश कोय, मंजू सिंह, राजीव चौहान, असीम पाठक, आरती मुखी, मिष्टु सोना, शंकर कर्मकार, कैलाश झा, दुर्गा राव, प्रेम सक्सेना, विजयनारायण सिंह, कन्हैया ओझा, चार्ली लाजरास, समशाद खान, राजू सिन्हा, राकेश कुमार, रूपेश राय, लक्ष्मण मुखी, मनोज गुप्ता, दसरथी चौधरी, रेखा महानंदी, राहुल प्रसाद, सुनीता सिंह, ज्वाला सिंह, जितेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, अभिजीत सेनापति, नीरज साव, सरस्वती खमरी, गीता कुंडू,डब्लू बिरनेट, सूरज हेंब्रम, हरदयाल राय, लक्ष्मण यादव, सोना शर्मा, रामनाथ दास, संतोष सिंह, नारायण टुडू, आर सी दास, सागर दत्ता, परशुराम राणा, नरेश मुखी, मंगल मुखी, कुंती मुखी, मालती मुखी, निर्मल कुमार, अशोक कुमार, विनोद सिंह, सुदीप राय, आलेख कुमार, श्रीणु कुमार, विनोद करुआ, कारण कुमार, तुलसी, रेशमा, शिवा, मुन्ना, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment