भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक श्री सरयू राय के पहल पर हुडको स्थित थीम पार्क का खुला गेट।

Jamshedpur : सोमवार 08 नवम्बर, 2021

भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) संरक्षक श्री सरयू राय के प्रयास से आमजनों के लिए आज थीम पार्क खुल गया है।

विदीत हो की कोरोना महामारी के दौरान सरकार सभी पार्क को बंद रखी थी, परंतु झारखंड सरकार के आदेश पर सभी पार्क खुलने के बावजुद भी थीम पार्क आम लोगों के लिए बंद थी।

THE NEWS FRAME

यह जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताऔं के द्वारा विधायक श्री सरयु राय को दी गई, जिसके फलस्वरूप आज भाजमो के प्रयास से बंद गेट को खुलवाया गया। इस प्रयास से लोगों में काफ़ी उत्साह और खुशी देखने को मिली है।

इस कार्य में मुख्य रूप से जिला मंत्री – विकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) पी विजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि (उद्योग) इंदरजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि टेल्को मंडल अभय सिंह, पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार, टेल्को मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, उपाध्यक्ष रवि उपाध्याय, के के सिंह, एवं बसंत कुमार सिंह उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME
पढ़ें खास खबर 

Leave a Comment