भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ और IPTA द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर, 25 अप्रैल 2024: भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ और समाजसेवी संस्था IPTA ने आज दिनांक 25 अप्रैल 2024, गुरुवार को मिश्रा सेंटर, शेर-ए-पंजाब, आदित्यपुर में “रक्तदान-महादान” शिविर का आयोजन किया। यह शिविर वाणी विद्या मंदिर के पूर्व शिक्षक स्वर्गीय आनंद महतो जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।

शिविर का उद्घाटन वाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य माननीय हेमलाल महतो जी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महादान है। यह जीवन बचाने का एक महान कार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें : मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का OPPO मोबाइल भी हुआ बरामद

शिविर में डॉक्टर परमानंद मोदी, डॉक्टर नथुनी सिंह, डॉक्टर रुपेश कुमार, डॉक्टर सुदर्शन कुमार सिंह, देव झा, सोहन प्रताप शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य हेमलाल महतो जी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और उनसे आग्रह किया कि वे भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में भाग लें।

इस शिविर के माध्यम से:

  • लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने में मदद मिली।
  • जीवन बचाने में मदद मिली।
  • स्वर्गीय आनंद महतो जी की स्मृति को श्रद्धांजलि दी गई।

यह शिविर समाज के लिए एक सराहनीय पहल है।

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE