“भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना नियमित रूप से कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यास करते हैं, जो एक खुली, समावेशी और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए साझेदार नौसेनाओं के रूप में साझा मूल्यों को रेखांकित करते हैं।”
New Delhi : 22 जून, 2021 को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि भारतीय नौसेना के जहाज कोच्चि और तेग के साथ P8I और मिग 29K विमान, दिनांक 23 और 24 जून, 2021 को हिंद महासागर क्षेत्र में यूएस नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप रोनाल्ड रीगन के साथ एक पैसेज अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
जिसमें भारतीय नौसेना और वायु सेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ संयुक्त बहु-डोमेन संचालन में लगेगी। जिसमें निमित्ज़ श्रेणी के विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन, अर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल, विध्वंसक यूएसएस हैल्सी और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस शिलोह शामिल हैं।
समुद्र में होने वाले इस अभ्यास का क्या महत्व है?
आपको बता दें कि होने वाले इस दो दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य समुद्री संचालन में व्यापक रूप से एकीकृत और समन्वय करने की क्षमता का प्रदर्शन करके द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूती प्रदान करना है। इस अभ्यास के दौरान हाई स्पीड के साथ एडवांस वायु रक्षा अभ्यास, क्रॉस डेक हेलीकॉप्टर का संचालन और पनडुब्बी रोधी अभ्यास शामिल किये गए हैं।
इस अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देना है। साथ ही युद्ध-लड़ने के कौशल और अपनी अंतःक्रियाशीलता को बढ़ाने का भी प्रयास है।
पढ़ें खास खबर–
तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।
कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?
ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज।
खुशखबरी, सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट लगेगी अब भारत में, मिलेंगी सैकड़ों नौकरियां। आइये सैमसंग के कुछ राज जानते हैं।
योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी