Jamshedpur : आज दिनांक 19 जून, 2021 को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल जी के नेतृत्व में आने वाले 21 जून को 7वां अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अहम वर्चुअल बैठक की गई। जिसमें यह बताया गया कि जिला में मंडल स्तर पर योग दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा, साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए योग दिवस मनाया जाएगा।
आज के इस वर्चुल मीटिंग में का संचालन महामंत्री सूरज सिंह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को मंडल स्तर में सफल बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों के साथ चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष श्री गुँजन यादव जी मौजूद थे।