भाजयुमों रामगढ़ ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

रामगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा के गोला मंडल के अध्यक्ष विकास मानिक पाठक के तत्वधान में दिनांक 17 जून 2021 को  मुख्यमंत्री का पुतला दहन स्थानीय गोला चौक में किया। विगत 3 दिन पूर्व नीतीश ओझा की भदानी नगर थाना प्रभारी के द्वारा मारपीट की गई थी, उसके विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। 

भाजयुमो का कहना है कि – झारखंड सरकार की बेलगाम पुलिस प्रशासन के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है और इसके विरोध में भाजयुमो पूरे राज्य में पुतला दहन करेगी। यह पुतला दहन भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। 

श्री ठाकुर ने बताया कि – “भदानी नगर ओपी थाना प्रभारी को जल्द से जल्द निलंबित नहीं किया गया तो आने वाला समय में और उग्र आंदोलन हम लोग करेंगे जिला प्रशासन की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। पूरे राज्य में युवा मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। 

इस पुतला दहन मे भाजयुमो प्रदेश कला प्रकोष्ठ की सयोजक कीर्ति गौरव, भाजयुमो महामंत्री मंसू बेदिया आईटी सेल मुकेश का भाजपा के जीतू साहू एवं गोला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

समासन – बुरे विचारों का नाश करें।

सम्पूर्ण शरीर के दर्द को हर ले- मत्स्येंद्रासन।

परिवार के हित और जीविकोपार्जन के लिए किया गया कोई भी कार्य श्रेष्ठ होता है।

खेल पुरस्कार पाने के लिए आवेदन करें, बढ़ाई गई अंतिम तिथि।

केबल टेलीविजन नेटवर्क के नियमों में हुआ बड़ा संशोधन

Leave a Comment