फाइल फोटो : अमित शर्मा (भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ) |
Jamshedpur : रविवार 13 फरवरी, 2022
भाजमो युवा मोर्चा द्वारा दिनांक 15 फरवरी को प्रस्तावित पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की आदमकद प्रतिमा अधिष्ठापन कार्यक्रम को रघुवर दास के करीबी भाजपा नेता अप्पा राव के विरोध के कारण बढ़े विवाद के बाद स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी भाजमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने रविवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर दी।
श्री शर्मा ने बताया की शहर के लोकप्रिय पूर्व विधायक जन जन के नेता श्रद्धेय दीनानाथ पांडेय के सम्मान स्वरूप भाजमो युवा मोर्चा के द्वारा शहर के प्रमुख टीनपलेट चौक स्थित संजय सद्भावना मार्केट पर उनकी आदमकद प्रतिमा अधिष्ठापन करने का निर्णय लिया गया था। चक्रधरपुर के प्रसिद्ध शिल्पकार से मुर्ति का निर्माण कराया गया था।
प्रतिमा बन कर शहर पहुंच चुकी थी और दिनांक 14 फरवरी को दीना बाबा के समर्थकों एवं पूर्वी की जनता के साथ प्रतिमा का नगर भ्रमण और 15 फरवरी को विधिवत प्रतिमा का अधिष्ठापन संजय सद्भावना मार्केट में किया जाना था लेकिन भाजपा के तथाकथित रघुवर समर्पित नेता अप्पा राव के राजनीतिक स्वार्थ के उद्देश्य से किए गए अकारण विरोध के वजह से यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
भाजमो युवा मोर्चा ने सभी परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह तय किया है की दीनानाथ पांडेय की प्रतिमा अधिष्ठापन कार्य को प्रशासन से अनुमती मिलने के उपरांत आपसी विचार विमर्श के बाद किया जाएगा।