भाजमो युवा मोर्चा ने सीतारामडेरा उरांव बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाया। अभियान में उपस्थित विधायक सरयू राय बोले लोहनगरी मजदूरों के सपनों का शहर है इसे नशाखोरों का अड्डा नही बनने देंगे।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 07 जनवरी, 2022

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा द्वारा वृहत्त नशा-मुक्ति अभियान के तहत  आज सितारामडेरा स्थित उराँव बस्ती में जन-जागरण चलाया गया। अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने लोगों के बीच नशामुक्ति से समंधित पोस्टर एवं पर्चे बाँटे और कहा की जमशेदपुर में जहरीला शराब पिने से हजारों लोगों की जान जा चुकी है, जिनके परिवार वालों का बुरा हाल है परंतु आज भी सितारामडेरा क्षेत्र में धड़ल्ले से नशीले पदार्थों का कारोबार जारी है। ऊपर से पुड़िया एवं ब्राउन-सुगर युवाओं को कमजोर बना रहा है, केवल दृढ़ निश्चय से ही समाज में नशाखोरी बन्द हो सकती है। 

कार्यक्रम में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मनोज सिंह उज्जैन, अमित शर्मा, मंजु सिंह, राजेश प्रसाद, राजेश झा, कुलवीन्दर सिंह पन्नू, धर्मंदेर प्रसाद, काशीनाथ प्राधान, सुमित साहू, आरती मुखी, रंजिता राय, किरन सिंह, रेणू शर्मा, अशोक उज्जैन, राजीव चौहान, विनोद यादव, गोल्डेन पांडेय, साकेत उज्जैन, गणेश चन्द्रा, पूतुल सिंह, काकोली मुखर्जी, अभिजित चंदा, शुरु भुइयां, विकाश सिंह, शारदा देवी, भरत पांडेय, विजय लक्ष्मी, अरविन्द सिंह, दलवीर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित हूए।

पढ़ें खास खबर-

Leave a Comment