भाजमो युवा मोर्चा ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आज बर्मामाइंस ट्यूब मुखी बस्ती में जनजागरण किया गया। मुख रूप से उपस्थित विधायक सरयू राय ने क्षेत्र के लोगों युवाओं में बढ़ते नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया। नशा मुक्ति अभियान में आमजन को जुड़ कर बढ़ते नशे के कारोबार के विरुद्ध कार्य करने की अपील की।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 06 जनवरी, 2022

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे वृहत्त नशा-मुक्ति अभियान के तहत आज बर्मामाईन्स स्थित टयूब मुखी बस्ती में जन-जागरण किया गया। अभियान में  मुख्य रूप से उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने क्षेत्र की महिलाओं एवं युवाओं को सम्बोधित करते हूए कहा की बर्मामाईन्स का टयूब मुखी बस्ती क्षेत्र की भारी आबादी नशे से ग्रसित है. जिससे यहाँ का समाजिक विकाश रुका हुआ है और यहाँ के युवाओं के भविष्य खतरें में है। 

इस क्षेत्र के युवा भी स्वामी विवेकानंद के राह को अपना कर अपना एवं अपने परिवार को मजबूत कर सकते हैं। इस अवसर पर मुखी बस्ती के 15 नौजवानों ने संकल्प लीया की वे भविष्य़ में नशा का सेवन नहीं करेंगे एवं इस अभियान से जुड़ कर अन्य लोगों को भी नशा-मुक्त होने का आग्रह करेंगे।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का संचालन महिला जिलाध्यक्षा श्रीमती मन्जू सिंह ने किया। मंजू सिंह ने कहा की नशे की लत्त पुरुषों में सामान्यतः अधिक पायी जाती हैं। परंतु, इसकी भुक्त्भोगी महिलाएं ही होती हैं, महिलाओं को अपने घर के बच्चों एवं पुरुषों पर शख्ती से निगरानी करनी पड़ेगी ताकी वे नशा से दूर रहें।

इस अवसर पर भाजमो के  जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अमित शर्मा, रमेश कुमार, मनोज सिंह उज्जैन, कुलवीन्दर सिंह, राजेश झा, अजय सिन्हा, दुर्गा राव, आरती मुखी, पृकाह कोया, राजेश प्रसाद काशी प्राधान, बल्कार सिंह, काकोली मुखर्जी, नागेन्देर सिंह, राजीव चौहान, कमल किशोर, दिपक मोह्राना, रंजिता  रोय, पंकज सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार सिंह, शंकर कर्मकार, गणेश चन्द्रा, मुन्ना देवी, चम्पा देवी, जानकी गोप, डी मनी, दुर्गेश सिंह, अंकित सिंह, साकेत उज्जैन उपस्थित हुए।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment