भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने किया जिला समिति का विस्तार। अनंत ठाकुर बने जिला उपाध्यक्ष, नवीन कुमार एवं सुमित साहू बने जिला मंत्री।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 23 जनवरी, 2022

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अमित शर्मा ने जिला विस्तार करते हूए जिला उपाध्यक्ष-श्री अनंत ठाकुर, जिला मंत्री- श्री नवीन कुमार, श्री सुमित साहू, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष- श्री विक्की शर्मा (राज), मंडल महामंत्री- श्री अविनाश कुमार राय, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री आजाद गिरी को मनोनित किया है। 

अमित शर्मा ने कहा की जमशेदपुर के युवा विधायक श्री सरयू राय के नेतृत्व में संगठन एवं समाजिक कार्यों के लिये उत्साहित हैं एवं आने वाले दिनों में ऊर्जावान युवाओं के साथ जिला समिति के विस्तारीकरण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। अधिक से अधिक युवाओं को भाजमो में सदस्यता प्रदान कर संगठन में विभिन्न जिम्मेवारी सौंपी जाएगी और जन हित के कार्यों में संगठन सक्रिय रहेगा।

THE NEWS FRAME
नवीन कुमार

THE NEWS FRAME
आजाद गिरी

THE NEWS FRAME
अनंत ठाकुर

THE NEWS FRAME
सुमित साहू


Leave a Comment