भाजमो मानगो नगर निगम समिती ने मानगो के न्यु सुभाष कालोनी के विभिन्न इलाकों का दौरा कर जन समस्याओं का जायजा लिया, मानगो डिमना रोड के बीच जुसको के द्वारा निर्मित पार्क में शौचालय और पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की समिती.

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : रविवार 08 जनवरी 2023 

भाजमो मानगो नगर निगम समिती ने रविवार को प्रातः मानगो के सुभाष कॉलोनी, न्यु सुभाष कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी अंतर्गत विभिन्न इलाकों का दौरा किया. सड़क, नाली, बिजली, पानी, साफ सफाई, कचड़ा उठाव, फॉगिंग सहित अन्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान स्थानिय जनता से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं व्यवस्था में सुधार संबंधित उनके सुझाव प्राप्त किए. भाजमो नेताओं ने डिमना रोड मुख्य सड़क के बीच जुसको के सौजन्य से निर्मित पार्क में महिलाओं के लिए शौचालय एवं पीने का पानी उपलब्ध कराने कि जरूरत पाई और निर्णय लिया की जल्द इस मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल जुसको जीएम से मुलाकात करेंगे. 

THE NEWS FRAME

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से समिती के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु, विधायक के व्यवसायिक प्रतिनिधी आकाश शाह, भाजमो नेता प्रवीण सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, मानगो मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लू, संतोष भगत, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिन्हा, गणेश शर्मा, हरभजन सिंह, मुन्ना मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment