भाजमो बिरसानगर मंडल ( पूर्वी ) ने सुश्री सोनल कुमारी को मैट्रिक में 97% हासिल करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भाजमो बिरसानगर मंडल (पूर्वी) ने बिरसानगर जोन नम्बर 1 बी निवासी अनिल कुमार की सुपुत्री सोनल कुमारी को मैट्रिक में 97% अंक प्राप्त करने के अवसर पर उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर  सम्मानित किया. सोनल कुमारी ने भाजमो नेताओं को बताया की वह भविष्य में डाक्टर की पढाई करना चाहती है. भाजमो ने सोनल कुमारी को हौसलाअफजाई की और शिक्षा में कोई भी समस्या आने पर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

मोके पर स्कूल के मास्टर जी अंजय कुमार मोदी विषेस रूप से उपस्थित हुए. अभिनन्दन के लिए जिला के मंत्री विकाश गुप्ता, ST मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, ST मोर्चा के मंडल अध्यक्ष – सूरज हेमब्रोम, मंडल उपाध्यक्ष – सरस्वती खामरी, महिला मंडल अध्यक्ष – रेखा महानंदी, रेशमा सोय, मिठू दास, भवानी देवी, मोनिका लकड़ा उपस्थित थे.

Leave a Comment