भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ो की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा. विधायक सरयू राय ने कहा की मोहरदा में पेयजल आपूर्ति में गुणात्मक सुधार हुआ है. बिजली की समस्या के समाधान के लिए जेबिविएनएल के साथ सहमति बनी है.

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 29 जनवरी, 2023 

पश्चिम मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में बिरसानगर जोन नंबर 6 के कामाख्या मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. इस दौरान विधायक सरयू राय की भ्रष्टाचार विरोधी नीती, कुशल कार्यप्रणाली और भाजमो की विचारधारा से प्ररित होकर सैकड़ो की संख्या में महिलाओ एवं युवाओं ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दामन थामा. सभी नए सदस्यों को विधायक सरयू राय ने माला एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर श्री राय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के मालिकाना के मुद्दे को कई बार विधानसभा में उठा चुका हूँ किंतु 10 डिसिमल के लिमिट को आगे बढ़ाए बिना मालिकाना का पूर्ण समाधान नहीं हो सकता. मोहरदा पेयजल आपूर्ति में व्यापक एवं  गुणात्मक सुधार हुआ है. घर-घर तक साफ पानी लोगो को उपलब्ध होने लगा है. बिजली कि दिक्कतो के समाधान के लिए झारखंड बिजली बोर्ड एवं जुस्को तथा सरकार के प्रतिनिधि के साथ साझा बैठक कर यथोचित समाधान पर सहमती बनी है. लोगो को बिजली की समस्या से जल्द मुक्ती मिलेगी. उन्होंने बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए सभी का आभार जताया.

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सिंह ने संबोधित किया. जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव ने कार्यक्रम का संचालन किया. बैठक में मुख्य रूप से नंदिता गागराई, प्रेमरंजन घोष, एस ऐन मिश्र, विनय कुमार, डब्लू वर्नेट, आनंद गिल, आर एन दास, अशोक कुमार, रामनाथ दास, श्यामल दास, प्रसंजीत सिंह, विक्की माडिया, सुशील नाग, भवानी शंकर, संतोष यादव, कंचन दास, इंद्रजीत सिंह, सनी सिंह, संजू साहू, देवाशीष दस, सुरेश नाथ, गणेश चंद्रा, सोनू बहादुर, सुमित दास, सागर दास, दुलाल सिंह, राजा नाथ,पप्पू ठाकुर, शंकर सिंह, शीतल रानी, रोमा तिग्गा, राजी मारडी, लखी सिंह, माही माडिया, तारा कुमारी, पदमा भौमिक, नीतू सिंह, बबिता फिलिप, बसंती नाग, गीता देवी, ख्रीश्तीन मकयागी, दुर्गा नाग, किरण धनवार सहित भारी संख्या में भारतीय जनतंत्र मोर्चा में शामिल हुए.

Leave a Comment