भाजमो बारीडिह मंडल ने जेएनएसी के खिलाफ खोला मोर्चा. विकास कार्यों में थिथिलता बरते का आरोप लगाया. जेएनएसी डिपो गेट जाम कर किया प्रदर्शन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भाजमो बारीडिह मंडल ने बारीडिह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह की अगुवाई में आज बारीडिह स्थित जेएनएसी डिपो गेट जाम कर प्रदर्शन किया. भाजमो नेताओं ने आरोप लगाया की जेएनएसी के अधिकारी क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति उदासीन  है और साफ-सफाई, चापाकल मरम्मत सहित अन्य कार्यों में थिथिलता बरती जा रही है. जिसे देखते हुए भाजमो ने चिर निंद्रा में सोए जेएनएसी के अधिकारियों को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया है.

विजय नारायण सिंह ने बताया की विरोध के बाद जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी हरकत में आए है और यथाशीघ्र खराब चापाकलों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति प्रभावित इलाको में टैंकर से जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया है.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment