भाजमो बारीडिह मंडल के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह एवं भाजमो जिला पदाधिकारियों ने बारीडीह बाजार का दौरा किया और दुकानदारों से मिलकर बाजार कि समस्याओं से अवगत हुए। विधायक सरयू राय के सौजन्य से बाजारों का समुचित विकास होगा- आकाश साह

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 28 दिसंबर, 2021

भाजमो बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह के नेतृत्व में विधायक सरयू के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह एवं भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित पदाधिकारियों ने बारीडीह बाजार का दौरा किया। इस दौरान बाजार अंतर्गत दुकानदारों से मिलकर बाजार की ज्वलंत समस्याओं की जानकारी हासिल की और सभी इलाकों की समस्याओं को सुचिबद्ध किया। बाजार में पार्किंग, शौचालय, नाला, सड़क, स्ट्रीट लाइट, हाईमासट लाईट, पेयजल, विद्युत सहित सभी प्रकार की समस्याओं के संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने अवगत कराया। 

THE NEWS FRAME

जिसमे मुख्य रूप से बाजार स्थित शौचालयों की मरम्मतकिरण, रखरखाव, पानी की समस्या, महिलाओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था, बाजार के आस पास वाहनों के पार्किंग की प्रयाप्त व्यवस्था, कहीं कहीं नाला का गंदे पानी के निकासी की समस्या, मछली मार्केट में गंदगी के जम्मावड़ा एवं पेयजल कनेक्शन कटने की शिकायत, बाजार के बीच कई स्थानों पर हाईमासट लाईट की आवश्यकता, साफ सफाई, सभी दुकानदारों को एक समान जुसको की बिजली कनेक्शन साथ ही बाजार क्षेत्र में सैरात की जमीन पर स्थित सैकड़ो दुकानों को पक्का बनाने की अनुमती की मांग दुकानदारों ने की। 

THE NEWS FRAME

सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुकानदारों ने बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग दोहराई। इस बाबत विधायक सरयू राय को प्रेषित सभी समास्याओं से संबंधित एक ज्ञापन बाजार समीती के सदस्यों ने विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह को सौंपा। आकाश शाह ने सभी समस्याओं को सचिबद्ध किया और दुकानदारों को आश्वस्त किया जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग एवं अधिकारियों को पत्रचार किया जाएगा और बाजार को विकसीत करने के लिए विधायक सरयू राय से मार्गदर्शन पर कर उचित और ठोस पहल की जाएगी। 

दुकानदारों ने भाजमो नेताओं का गर्मजोशी से बाजार में स्वागत किया और माला पहनाकर विधायक प्रतिनिधि एवं भाजमो पदाधिकारियों को जोरदार स्वागत सह अभिनंदन किया। भ्रमण अभियान के दौरान मुख्य रूप से बाजार समीती के अध्यक्ष गुरुपदो गोराई, उपाध्यक्ष शेखर पाल, सचिव अशोक कुमार, सहसचिव प्रेम कुमार, भाजमो जिला उपाध्यक्ष वंदना नामता, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विद्युत प्रतिनिधि पी विजय राव, पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार, बारिडीह मंडल उपाध्यक्ष मृतुंजेय पांडेय, पुतुल सिंह, गौतम धर, बलाकर सिंह , दीपक कुमार,अभय सिंह, महेश प्रसाद, मनमोहन लाल, नानत्तु, श्यामू लोहार, कमल किशोर, रंजीत, संजय, बुक्कू, असीम पाठक, राजेश झा, सुजीत झा सहित अन्य उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment