Jamshedpur : शनिवार 10 दिसंबर, 2022
भाजमो मानगो नगर निगम समिती की अहम बैठक संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु की अध्यक्षता में उलीडीह राम कृष्ण कालोनी में संपन्न हुई। बैठक में अतिथि के रूप में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए। बैठक में मानगो की मुलभुत समस्याओं पर चर्चा की गई। तय हुआ की समिती के द्वारा क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड वार स्थानीय समिती गठित कि जाएगी और सभी वार्डो की प्रमुख समस्याओं के निराकरण की दिशा में कार्य किया जाएगा। समीती प्रत्येक वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण करेगी और आम जनता से संवाद स्थापित करेगी।
बैठक में विधायक सरयू राय के प्रयास से वर्ष 2019 में मानगो को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से हेवी वेहक्ल के रूट डाइवर्ट कर मानगो के बाहर से आवागमन करने हेतु एनएच 33 भिलाईपहाड़ी से लेकर भुइयांडीह लिट्टी चौक तक फोर लेन पुल निर्माण की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया। कुलविंदर पन्नू ने कहा की मानगो क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक सरयू राय लगातार प्रयासरत हैं और पुल निर्माण की घोषणा इस दिशा में अहम कदम है।
समिती के सदस्यों ने एक स्वर में मानगो नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सरकारी तंत्र द्वारा चुनाव के लिए मेयर सहित अन्य पद पर दावेदारी प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशियों पर विद्वेषपूर्ण कारवाई की कड़ी निंदा की गई। सदस्यों ने कहा की नगर निगम चुनाव में एक नेता अपनी पत्नी को मेयर बनाने कि घोषणा करते है और जो भी व्यक्ती इसका विरोध करता है अथवा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करता है उसपर केस मुकदमा कर जेल भिजवाने, नगर निगम के द्वारा घर- मकान को अवैध निर्माण करार देने सहित अन्य प्रकार के निजी हमले करते हैं की जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है और भाजमो ऐसे कृतियों का पुरजोर विरोध करती है और जनता के बीच जाकर ऐसे लोगों की गलत मंशा का पर्दाफाश करने का एलान करती है।
बैठक में भाजमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।