भाजमो द्वारा आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भाजमो की कमिटी गठित हुई.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भाजमो द्वारा आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भाजमो की कमिटी गठित हुई. संयोजक अमित शर्मा एवं पी विजय राव के नेतृत्व में बनाई गई कमिटी.

आगामी 13 अगस्त को भाजमो के तत्वावधान में टिंपलेट स्तिथ केबल कंपनी ग्राउंड में एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता “पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता”  का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भाजमो युवा मोर्चा अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा एवं पी विजय राव के नेतृत्व में एक कमिटी गठित की गई.

आज कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा एवं पी विजय राव की अध्यक्षता मे बारीडीह विधानसभा कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में कमिटी की घोषणा की गई.

1)-धर्मेन्द्र शर्मा

2)-राजेश सिंह

3)-राकेश उरांव

4)-प्रकाश कोया

5)-राजेश मुखी

6)-सन्नी मुखी

7)- संतोष कुमार

उपरोक्त कमिटी कार्यक्रम के आयोजन की सभी आव्याशक तैयारियां करेगी. बैठक में भाजमो महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मार्गदर्शन दिया. जिला के 16 मंडलों की एक एक टीम इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगी. शहर के फुटबॉल खेल से जुड़े सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके लिए प्रत्यक मंडल में बैठक का आयोजन किया जाएगा.

Leave a Comment