भाजमो जमशेदपुर महानगर 9 सितंबर को विद्युत महाप्रबंधक के कार्यालय में करेगी तालाबंदी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 03 सितम्बर, 2022

भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव कि उपस्तिथि में बिरसानगर पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार की अध्यक्षता में बैठक हुईबैठक में कहा गया की जमशेदपुर विद्युत विभाग नागरिकों के साथ आँख मिचोली का खेल खेल रही हैं। बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं और ना ही अपनी नींद। बच्चों के साथ-साथ कामगार लोगों को भी इस बिजली कि समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं

भाजमो के जिला अध्यक्ष ने बिस्टुपुर महाप्रबंधक कार्यालय पर आगामी 09.09.22, शुक्रवार को ताला बंदी का ऐलान किया हैं इस तालाबंदी में बिरसानगर क्षेत्र से भारी संख्या में जनभागीदारी के साथ विद्युत महाप्रबंधक के कार्यालय की तालाबंदी करेंगे

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला मंत्री – राजेश झा, मंडल अध्यक्ष – शंकर कर्मकार, इंदरजीत सिंह, प्रसंजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, आर पी सिंह, नंदिता गगराई, राजू लोहार,ओम प्रकाश ठाकुर, नारायण टुडू, सूरज हेमब्रम,लक्ष्मी सरकार, खुसबू देवी, गुरमीत कौर, रतना थापा, रोशन कुमार उपस्थित थे

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment