Connect with us

TNF News

भाजमो जमशेदपुर महानगर ने जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की पुण्यतिथि पर केबुल वेल्फेयर हाँल में श्रद्धांजली अर्पित की।

Published

on

THE NEWS FRAME

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा सरलता और सौम्यता के प्रतिमूर्ति थे दीना बाबा, भाजमो उनके स्मृति में बहुत जल्द उनकी आदमकद प्रतिमा का टिनप्लेट चौक पर अनावरण करेगी।

Jamshedpur : मंगलवार 11 जनवरी, 2022

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा केबुल वेल्फेयर हाँल में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित भाजमो नेताओं ने स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया। 

मुख्य वक्ता भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने दीनानाथ पांडेय की स्मृति में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की दीना बाबा एक ऐसा लोकप्रिय नेता थे जिन्होनें सदैव आमजन से सीधे जुड़ कर कार्य किया। एक सरल व्यक्तित्व के धनी दीना बाबा पीठ पर झोला टांग कर और एक स्टांप और लेटरपैड लेकर चलते थे और जहाँ भी कोई जरूरतमंद मिलता तुरंत बिना सोचे उसकी मदद कर देते थे, कोई कहता तो साईकिल पर पीछे बैठकर उसके साथ चल देते थे।

आलिशान चार चक्का गाड़ियों को त्यागकर टेम्पो में क्षेत्र भ्रमण करते थे। वे एक प्रखर हिंदूवादी और राष्ट्रप्रेमी नेता थे। जिन्होनें लगातार तीन बार जमशेदपुर पूर्वी से विधायक निर्वाचित होने के बावजूद कभी अहंकार को अपने उपर सवार नहीं होने दिया। जमशेदपुर पूर्वी में विगत विधानसभा चुनाव में जनता ने अहंकार पर करारा प्रहार करते हुए परिवर्तन का आगाज किया और जनप्रिय नेता सरयू राय को विधायक बनाया। श्री राय के नेतृत्व में भाजमो स्वर्गीय दीना बाबा के अधुरे सपने को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पीत है। 

आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम कार्यकर्ताओं को यही संदेश देना चाहते है की त्याग और तपस्या की भावना से सच्चे दिल से जनता की सेवा को प्राथमिकता दें और हम यह भी घोषणा करते हैं की बहुत जल्द स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय के सम्मान में उनकी आदमकद प्रतिमा का अधिष्ठापन गोलमुरी टिम्पलेट चौक पर किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन राजेश झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन गोलमुरी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिकेत सावरकर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, गोलमुरी मंडल प्रतिनिधि असीम पाठक, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर राव, शंकर कर्मकार, रचित जयसवाल, बलकार सिंह, अमरेश कुमार, समसद खान, गुड्डी सिंह, अरविंद सिंह, शुशील कुमार, दीपक कुमार, जय कुमार, गुरदीप सैंबी, गुड्डू सिंह, सुधीर तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *