भाजमो जमशेदपुर महानगर ने पूर्वी विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी बड़े नालों की सफाई को लेकर जेएनएसी सीटी मैनेजर को सूची सौंपी. बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए जेएनएसी को कहा.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  | झारखण्ड 

भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जेएनएसी सीटी मैनेजर क्रिसटिना से मुलाकात की और पूर्वी विधानसभा अंतर्गत आने वाले तमाम बड़े नालों की सुची सौंपकर बरसात से पूर्व नालों की  सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा. भाजमो ने पूर्वी विस के विभिन्न मंडलों में स्थित कुल 27 नालों की सुची सौंपी.

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा बड़े नालों में कचड़े का अंबार रहने के कारण नालियाँ अक्सर जाम रहती है और बरसात में नाला का पानी ओवरफलो होकर सड़कों पर बहने लगता है और जलजमाव की स्तिथि उत्पन्न होती है. इस समस्या से निजात दिलाने और नदियों में नालों से बहकर मिलने वाले गंदगी को रोकने के लिए नालों को  गहनता से सफाई अत्यंत आवश्यक है.

इस दौरान भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू ,महिला अध्यक्ष मंजु सिंह, प्रवक्ता आकाश शाह, भुइयांडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष चार्ली लैजरस, गणेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment