Jamshedpur : शनिवार 30 अप्रैल, 2022
भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला मंत्री राजेश झा एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जमशेदपुर के टाटा कंमाड एरिया अंतर्गत विभिन्न बस्तियों एवं लीज एरिया के बाहर की गई अन्य बस्तियों में टाटा लीज एग्रीमेंट के तहत नागरिक सुविधा प्रदान कराने की मांग की।
इस ज्ञापन में कहा गया की टाटा कंपनी द्वारा लीज शर्त के अनुरूप शहर के कुछ इलाकों में बिजली, पेयजल सहित अन्य जन सुविधा मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन शहर का एक बड़ा इलाका इस सुविधा से वंचित है। जमशेदपुर शहर में ऐसी दोहरी व्यवस्था से एक बड़ी आबादी त्रस्त है। जनसुविधा में एकरूपता नहीं होने के कारण शहर की जनता स्वयं को छला हुआ महसुस करती है।
वर्तमान समय में पुरे राज्य में अभी बिजली संकट चरम पर है ऐसे में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए टाटा कंपनी को टाटा लीज एग्रीमेंट के तहत बिजली की सुविधा विभिन्न बस्तियों में प्रदान करनी चाहिए। इससे बिजली की अधिक डिमांड भी कम होगी और सरकार बिजली को राज्य के अन्य हिस्सों में प्रदान कर सकेगी।
भाजमो नेताओं ने उपायुक्त से मांग की वे इस मामले में तत्काल पहल करें और टाटा स्टील को लीज शर्त के मुताबिक शहर के सभी इलाकों में जनसुविधा प्रदान कराने के लिए दबाव बनाए।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, मंत्री विकास गुप्ता, विधायक के व्यवसायिक प्रतिनिधि सह प्रवक्ता आकाश शाह, अनुसूचित जनजाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, विधायक के सोशल मीडिया प्रतिनिधी शेषनाथ पाठक, सोलर लाइट प्रभारी विजय राव, पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चन्द्रशेखर राव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापती, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, परसुडीह मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सिन्हा, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज साहु, जय प्रकाश, शिव कुमार यादव, प्रेमरंजन, ज्योति कुमारी, विजय नायक सहित अन्य उपस्थित थे।