भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने सीकेपी डिविजन डीआरएम को प्रेषित ज्ञापन को टाटानगर रेलवे एरिया मैनेजर को सौंपकर जुगसलाई रेलवे फाटक को स्थाई रूप से बंद करने से पैदल चालक और साईकिल स्वार को हो रही है कठिनाई से अवगत कराया तथा फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की.

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 03 फरवरी, 2023

भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जुगसलाई विधानसभा प्रभारी भास्कर मुखी के नेतृत्व में रेल्वे सीकेपी डिविजन के डीआरएम को प्रेषित ज्ञापन टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर को सौंपकर जुगसलाई फाटक एकाएक बंद किए जाने से लोगो को हो रही कठिनाई से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया की जुगसलाई फ्लाईओवर का उद्घाटन होते ही रेल्वे फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया जिससे आम राहगीर, पैदल चालक, साइकिल सवार, ठेला खोमचा वालों को बड़ी कठिनाई हो रही है.

जुगसलाई से सटे ग्रामीण इलाकों में पैदल तथा साईकिल से आने जाने वालों को 1.2 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय कर करना पड़ रहा है. रोजमर्रा के कमाने खाने वाले गरीबों के लिए इतना लंबा रास्ता तय करना बड़ी चुनौती बन गई है. ऐसे में रेल्वे फूट ओवरब्रिज निर्माण की अत्यंत आवश्यक्ता है और निर्माण होने तक पूर्व की भांती लोगो के लिए फाटक से आवागमन की सुविधा बहाल होनी चाहिए.

THE NEWS FRAME

प्रतिनिधिमंडल ने एआरएम से मांग की जनता की इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल फाटक के रास्ते को खोलकर लोगो को आवागमन की सुविधा बहाल करे तथा फूट ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में कदम उठाए. एरिया मैनेजर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया वे जल्द ही डीआरएम को ज्ञापन फॉरवर्ड कर उन्हें प्रतिनिधिमंडल की मांग से अवगत कराएंगे  साथ ही इस समस्या के समाधान के लिए पहल करेंगे. 

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, परसुडीह मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सिन्हा, विकास रजक, अर्जुन मुखी, गणेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME


Leave a Comment