भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में कल दिनांक 11/02/2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथी समारोह सह कार्यशाला का आयोजन बारिडीह विधानसभा कार्यालय में होगा. विधायक सरयू राय ने विधानसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 10 फरवरी, 2023

भाजमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर कल दिनांक 11/02/2023 को अपराह्न 03:00 बजे से बारिडीह स्थित जिला सह विधानसभा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि समारोह सह कार्यशाला का आयोजन होगा. कार्यशाला में जमशेदपुर महानगर अंतर्गत प्रत्यक मंडल से 10 सक्रीय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही जिला के तमाम पदाधिकारी, मंच एवं मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यशाला को सत्र में विभाजित किया गया. विधायक सरयू राय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. संगठन को निचले स्तर तक सशक्त बनाने और बूथ समिति गठन करने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया जाएगा. श्री सरयू राय ने आज विधानसभा कार्यालय की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्देष दिए. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment