Jamshedpur : बृहस्पतिवार 11 नवम्बर, 2021
छठ पर्व के संध्याकाल अस्तचलगामी सूर्य अर्ध्य एवं दुसरे दिन प्रातः उदयगामी सूर्य अर्ध्य के दौरान भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री श्रीवास्तव ने ओल्ड केबल टाउन, ओल्ड डी एस फ्लैट, भोजपुर घाट बारीडीह, लुपुंगडीह घाट, राममंदिर टेल्को, स्वर्णरेखा मानगो, शास्त्रीनगर ब्लॉक सहित अन्य स्थलों पर पहुँचे और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
घाटों में मौजूद व्रतधारियों से मिलकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया। तत्पश्चात भाजमो द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सेवा शिविर में पहुँचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और व्रतधारियों को स्वयं पूजन सामग्री एवं अन्य प्रदान किया।
इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की भाजमो कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और विधायक सरयू राय के निर्देश पर घाटों पर उत्तम प्रबंधन के कारण सभी स्थानों पर सुव्यवस्थित व्यवस्था थी और कहीं भी कोई कठिनाई नहीं देखी गई। वहीं भाजमो महिला मोर्चा ने छठ के पूर्व लगातार 15 दिन तक योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कर छठ घाटों पर प्र्यापत इंतेज़ाम कर छठ व्रतियों के लिए सुगम व्यवस्था स्थापित की।
पढ़ें खास खबर
आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ का दूसरा अरघ आज पवित्र स्नान और उदयीमान सूर्योपासना के साथ संपन्न हुआ, देखें खास तस्वीरें।