भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने महापर्व छठ पर विभिन्न घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 11 नवम्बर, 2021

छठ पर्व के संध्याकाल अस्तचलगामी सूर्य अर्ध्य एवं दुसरे दिन प्रातः उदयगामी सूर्य अर्ध्य के दौरान भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

THE NEWS FRAME

श्री श्रीवास्तव ने ओल्ड केबल टाउन, ओल्ड डी एस फ्लैट, भोजपुर घाट बारीडीह, लुपुंगडीह घाट, राममंदिर टेल्को, स्वर्णरेखा मानगो, शास्त्रीनगर ब्लॉक सहित अन्य स्थलों पर पहुँचे और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 

घाटों में मौजूद व्रतधारियों से मिलकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया। तत्पश्चात भाजमो द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सेवा शिविर में पहुँचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और व्रतधारियों को स्वयं पूजन सामग्री  एवं अन्य प्रदान किया। 

THE NEWS FRAME

इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की भाजमो कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और विधायक सरयू राय के निर्देश पर घाटों पर उत्तम प्रबंधन के कारण सभी स्थानों पर  सुव्यवस्थित व्यवस्था थी और कहीं भी कोई कठिनाई नहीं देखी गई। वहीं भाजमो महिला मोर्चा ने छठ के पूर्व लगातार 15 दिन तक योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कर छठ घाटों पर प्र्यापत इंतेज़ाम कर छठ व्रतियों के लिए सुगम व्यवस्था स्थापित की।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर 

आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ का दूसरा अरघ आज पवित्र स्नान और उदयीमान सूर्योपासना के साथ संपन्न हुआ, देखें खास तस्वीरें।

महापर्व छठ का पहला अरघ आज हुआ सम्पन्न। देखें कुछ खास तस्वीरों में महापर्व की झलक। जानें छठ का इतिहास।

Leave a Comment