भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सभी नालियों को सफाई सुनिश्चित हो इसके लिए भाजमो कार्यकर्ता निगरानी करेंगे।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार, 05 जून 2022

भाजमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की। बैठक में पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बिरसानगर, बारीडीह, सीतारामडेरा, साकची एवं गोलमुरी से गुजरने वाले बड़े नाले एवं उससे मिलने वाले छोटे नाले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई, साथ ही नालों के बगल में अवस्थित बस्तियों एवम निवासियों की दिक्कतों के समाधान की दिशा में चर्चा की गई। बरसात के पहले इन सभी नालों की साफ सफाई सुनिश्चित हो इसके लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया।


जेएनएसी के द्वारा की जा रही साफ – सफाई की निगरानी भी की जाए क्षेत्र में विद्युत संयोजन हेतु संबंधित व्यक्तियों को सूची जल्द से जल्द तैयार करने को कहा गया। बैठक में जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, भास्कर मुखी, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, प्रकाश कोया, चंद्रशेखर राव, विजय नारायण सिंह, बिनोद यादव, वरुण सिंह, कमल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment