भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक बारिडीह विधानसभा कार्यालय में संपन्न हुई। दिनांक 25 सितंबर को वृहत रक्तदान शिविर में अधिक संख्या में रक्त संग्रह करने पर चर्चा हुई।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  : शुक्रवार 16 सितम्बर, 2022 

भाजमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए। बैठक में आगामी 25 सितंबर को विधायक सरयू राय के सौजन्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाते हुए सिदगोड़ा स्थित सोन मंडल में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर की तैयारियों की समीक्षा की गई।  

सरयू राय ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से शिविर के सफल आयोजन के लिए अभी तक की तैयारियों की उद्दतन स्तिथि की जानकारी ली।  श्री राय ने कहा की रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर के सभी गणमान्य लोगों एवं समाजिक संस्थाओं के प्रमुख को आग्रह किया जाएगा।  कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक रक्तदान शिविर में भाग लेने एवं रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।  

बैठक में मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, राजेश सिंह, राजेश झा, सुधीर सिंह,विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, अनिकेत सिंह सावरकर, राजीव चौहान, शेषनाथ पाठक , राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह, इंद्रजीत सिंह, संजय कुमार झा, रिषी पांडेय, अशोक कुमार, पीवी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

Leave a Comment