Connect with us

सोशल न्यूज़

भाजमो गोलमुरी मंडल के सहयोग से 51 कावंडियों को सेवा सहयोग प्रदान किया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 16 जुलाई, 2022

सावन महीने पर 51 कांवड़ियों को सहयोग सेवा का कार्यक्रम सीडबल्यूए क्लब के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमे हर कांवड़िया को एक सजा-धजा काँवर, एक गमछा और रास्ते खर्च के लिए लिफाफा बंद सहयोग राशि गोलमुरी मंडल टीम की ओर से दिया गया। 

कार्य्रकम में मुख्य रूप से उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय के हाथों से कांवड़ियों को सेवा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिकेत सिंह ने किया। 

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री सरयू राय ने कहा कि हर साल श्रावण मास में लाखों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर  गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके बाबा के धाम पहुंचता है और जलार्पण करता है। श्रावण की चतुर्दशी के दिन उस गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में शिव का अभिषेक किया जाता है। कहने को तो ये धार्मिक आयोजन भर है, लेकिन इसके सामाजिक सरोकार भी हैं। कांवड के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी शिव की आराधना के लिए हैं। पानी आम आदमी के साथ साथ पेड पौधों, पशु – पक्षियों, धरती में निवास करने वाले हजारो लाखों तरह के कीडे-मकोडों और समूचे पर्यावरण के लिए बेहद आवश्यक वस्तु है। उत्तर भारत की भौगोलिक स्थिति को देखें तो यहां के मैदानी इलाकों में मानव जीवन नदियों पर ही आश्रित है।

इतिहास और परंपरा में ताक-झांक करने पर भगवान श्रीराम और परशुराम तक को प्रथम कावड़िया माना जाता रहा है। इसमें कुछ हस्तक्षेप श्रवण कुमार भी करते है।

इसी परंपरा के आग्रह और निर्वहन के महत्व पर विधायक श्री राय जी ने ज्ञानवर्धन किया और कावड़ियों को संबोधन किया, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कैलाश झा विधायक प्रतिनिधि असीम पाठक, शमशाद खान, सुशील खड़का, निशांत कुमार, राजू कुमार, दुर्गा प्रसाद, दशरथी चौधरी, सुधीर तिवारी, जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह, वरुण झा, प्रेम करना पांडेय, बिके सिंह और तमाम कार्यकर्ता साथी मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *