भाजमो के प्रतिनिधिमंडल ने भुइयांडीह व बारिडीह के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. पूर्वी विधानसभा स्थित छठ घाटों की मरम्मत नहीं होने व पहुंच पथ निर्माण नहीं होने, घाटों में मिट्टी भरे होने पर आपत्ति जताई. जेएनएसी अधिकारियों के कार्यशैली पर भड़की भाजमो.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. भाजमो नेताओं ने भुइयांडीह इलाके के पांडेय घाट, मुर्गापाड़ा कल्याणनगर के छठ घाट एवं बारिडीह के बाबुडीह झरनाघाट, लालभट्टा बाराघाट, बागुनहातु डोंगी घाट, बिहारी घाट , तिलकनगर घाट, निरालापथ घाट, जिला स्कूल घाट, भोजपुर कॉलोनी घाट, रामाधीनबगान धोबी घाट, मकदम छठ घाट समेत विभिन्न कित्रीम छठ घाटों में भ्रमण कर वहाँ की स्तिथि को देखा. 

भ्रमण के दौरान पाया गया की घाटों में मरम्मतीकरण नहीं होने, पहुंच पथ जर्जर होने, कई घाटों में मिट्टी भरे होने सहित अन्य कई समस्या पाई गई. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के लिए भाजमो के कार्यकर्ता एक माह पहले से लगे हुए है. घाटों में भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत भाजमो नेताओं ने घाटों की मरम्मत, पहुंच पथ मरम्मत, साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए घाटों की  सुची जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को सौंप दी थी. लेकिन आज भुइयांडीह एवं बारीडीह के घाटों में भ्रमण के दौरान आज पाया गया की दो दर्जन से अधिक घाटों के मरम्मत का कार्य नहीं हुआ. उपरोक्त घाटों  में जेएनएसी के अधिकारीयों ने केवल लीपापोती करने के कार्य किया है. छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हुए और पूर्वी विधानसभा में इस वर्ष की छठ की व्यवस्था में जेएनएसी के अधिकारीयों की लापरवाही की प्रकाष्ठा को साफ देखा जा सकता है.

THE NEWS FRAME

छठ के दौरान घाटों में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई अथवा नदी तट तक पहुंचने पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसकी पुरी जिम्मेवारी जेएनएसी अधिकारियों की होगी.

भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नू, विकास गुप्ता, जिला युवामोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजयनारायण सिंह ,भुइयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, विजय सिंह,गौतम धर, रूपेश राय,दीपू ओझा, प्रसंजीत सिंह, भरत पांडे,महावीर साहू, गोल्डन पांडे, कुणाल कुमार, सुखविंदर सिंह, लक्ष्मी सरकार, पंपा बनर्जी, बॉबी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment