भाजमो के जन आभार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारीडीह क्षेत्र मे बनेगी 12 टीमें, जो घर-घर जाकर लोगों को करेगी आमंत्रित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज भाजमो बारीडीह मंडल कोर कमेटी की एक बैठक बारीडीह विधानसभा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष विजय नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में तय हुआ कि आगामी 23 दिसंबर को आहूत जन आभार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारीडीह क्षेत्र मे अलग-अलग 12 टीम बनाई जाएगी जो घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे। 

सभी मंदिरों एवं प्रमुख समाजिक संगठनों को आमंत्रित कर सिदगोड़ा रोड न 28 के समीप स्थित हनुमान मंदिर के समीप एकत्रित होकर गाजे-वाजे के साथ प्रातः 8:30 बजे एग्रीको मैदान के लिए प्रस्थान करेगें। 

इस बैठक मे मुख्य रूप से केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री राम नारायण शर्मा जी, जिला उपाध्यक्षा वन्दना नामता जी, मंडल अध्यक्षा पुतुल जी, सरिता पटेल, मिठठु सरकार, मंडल महासचिव मार्टिन लाजरस, मंडल उपाध्यक्ष गौतम धर, श्यामु लोहरा, राकेश कुमार, दिपक कुमार और जितेंद्र सुनानी आदि अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Comment