भाजमो का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी से मिला. पूर्वी विधानसभा में लंबीत विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं को शीघ्र शुरू कराने की मांग की.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन शनिवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी से मिला और एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में लंबे समय से अधुरे पड़े विकास कार्यों एवं लंबित विकास योजनाओं को यथाशीघ्र शुरू कराने की मांग की. योजनाओं में मुख्यत: नगर विकास विभाग की निधि से क्रियान्वित होने वाली योजनाएं जिनका लंबे समय से एकरारनामा पुरा नहीं हुआ है. 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाएं.  मोहरदा जलापूर्ति से संबंधित योजना सहित अन्य का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की गई.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, जनुसविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, आकाश शाह, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment