भाजमो कदमा मंडल ने छठ व्रतियों को दिया साड़ी का उपहार। जिसमें उपस्थित हुए जमशेदपुर पूर्व के विधायक श्री सरयू राय।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 09 नवम्बर, 2021

भाजमो कदम मंडल के द्वारा भाजमो युवा नेता राजू सिंह के सौजन्य से छठ पूजा के खरना के सुअवसर पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजमो संरक्षक व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय  उपस्थित हुए और स्वयं महिलाओं को साड़ी प्रदान किया। 

THE NEWS FRAME

श्री राय ने भाजमो कदमा के नेताओं के सेवा कार्य की प्रशंसा की और छठ पूजा के दौरान नदी घाटों सहीत अन्य स्थानों पर सक्रिय रहते हुए छठ व्रतधारियों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा, कदम मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति, अखिलेश सिंह, अशोक ठाकुर, सेंटी रजक, सुभाष सिंह, सुनील शर्मा, प्रवीण दुबे, निरंजन प्रसाद पावर, प्रवीण महतो, शिव यादव, लाली दीक्षित सहित अन्य उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर 

1 करोड़ का गांजा पकड़ाया, झारखण्ड के धनबाद से हो रही थी तस्करी।

कैराना में हिंदुओं की होगी वापसी, कोई भी अपराधी नागरिकों को गोली मारेगा तो उल्टे उसे दूसरी दुनियाँ भेज दिया जाएगा- योगी आदित्यनाथ।

Leave a Comment