भाजमो कदमा मंडल ने कदमा मरीन ड्राइव में झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 24 अप्रैल, 2022

आज भाजमो कदमा मंडल के द्वारा झारखंड सरकार के स्वास्थ सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा विगत दिनो कोविड धन राशि का बन्नाबांट कर वित्तीय अनियमितता कर भ्रष्टाचार करने के विरोध में कदमा स्थित मरीन ड्राइव में पुतला दहन किया गया। भाजमो नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री हाय हाय, भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाए।

भाजमो नेताओं ने कहा की मंत्री बन्ना ने राज्य के योग्य फ्रंट लाइन कोविड योद्धाओं को दरकिनार कर स्वयं अपने और अपने लगुये-भगुये को कोविद प्रोत्साहन की धन राशी देने की अनुशंसा की और जब इनकी चोरी पकड़ी गई तब आनन-फानन मे 14 अप्रैल 2022 को अंबेडकर जयंति के दिन रिकॉर्ड के साथ छेड़ छाड करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अवकाश के दिन ऑफिस खोलकर अंबेडकर जी को अपमानित करने का कार्य किया। इसी के निमित्त कदमा मंडल द्वारा आज मंत्री बन्ना गुप्ता पुतला दहन किया गया। 

इस मौके पर कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति, सोनारी मंडल अध्यक्ष चुन्नु भूमिज, सोशल मीडिया विधायक प्रतिनिधि शेष नाथ पाठक, शिव कुमार, दिलीप, तारक, बिसाई, पार्वती देवी, प्रदीप रजक, विनोद शर्मा, मौसी देवी, गीता देवी, अरूस, सौरभ, रविन्द्र एवं अन्य उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment