भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर साकची पुराना कोर्ट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा  साहेब डाँ भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर के बैनर तले मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी के नेतृत्व में आज भाजमो नेताओं ने साकची पुराना कोर्ट स्थित बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित तमाम जिला पदाधिकारी उपस्थित हुए. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की देश के संविधान के निर्माता, महान राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री एवं दलित समाज के महान नेता बाबासाहेब डाँ भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती है. बाबासाहेब ने कहा था की शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो , आज के दिन हम सभी को उनकी बताई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कर्तव्य पथ पर चलकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भुमिका निभाना चाहिए.

इस दौरान मुख्य रूप से चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, विकास गुप्ता राजेश प्रसाद, मोना सूर्यवंश, संतोष रजक, कुंदन  मुखी, नरेश मुखी, सोना मुखी, विजय नायक, अर्जुन मुखी, पिंटू बाल्मीकि,चिंटू प्रजापति, शिव कुमार, मनीष, रावत, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, कैलाश झा, तिलेश्वर प्रजापती, चन्दू, उमेश, दीनबंधु जी,दिव्यांशु, धीरज, विकास, रोमित, सुन्नी, टुनटुन, नीलेश, शुभम, दीपक, रोहित सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment